Desk - बिहार लोक सेवा आयोग(BPSC )से नियुक्त 16 शिक्षक - शिक्षिकाओं को एक साथ नौकरी से बाहर कर दिया गया है. यह कार्रवाई सीमांचल के किशनगंज जिले में हुई है.
इस संबंध में किशनगंज के जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) नासिर हुसैन ने बताया कि ये सभी शिक्षक बिहार के बाहर के निवासी थे।इन्हें शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET ) में निर्धारित न्यूनतम 60% से कम अंक को प्राप्त किया था. सीटीईटी के नियमों के अनुसार, सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को न्यूनतम 60% अंक प्राप्त करने अनिवार्य हैं। चूंकि ये शिक्षक दूसरे राज्य के निवासी थे, इसलिए उन्हें बिहार में आरक्षण का लाभ नहीं मिल सकता है और उन्हें सामान्य वर्ग के तहत ही माना जाता था। इसलिए यह सभी न्यूनतम अर्हता लिए अयोग्य पाए गए. विभागीय आदेश के बाद इन शिक्षकों से स्पष्टीकरण मांगा गया था, लेकिन उनके जवाब संतोषजनक नहीं पाए गए। इसलिए इन सभी 16 शिक्षकों को सेवा से बाहर कर दिया गया है.