Daesh NewsDarshAd

16 नियोजित शिक्षक-शिक्षिकाओं को एक साथ नौकरी से किया गया बर्खास्त, जाने वजह.

News Image

Desk- सक्षमता परीक्षा में फर्जीवाड़ा करने वाले 16 नियोजित शिक्षक-शिक्षिकाओं  के खिलाफ कार्रवाई हुई है और उन्हें नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया है यह कार्रवाई बिहार के बांका जिले में हुई है अब पुलिस इन सभी शिक्षकों की तलाश कर रही है.

 इस संबंध में बांका जिले के डीपीओ स्थापना संजय कुमार यादव ने कार्रवाई के लिए संबंधित नियोजन इकाई को आदेश जारी किया है. इन सभी शिक्षकों पर आरोप है कि इन्होंने फर्जी तरीके से सक्षमता  परीक्षा पास की और  काउंसलिंग में शामिल नहीं हुए। विभाग को जब इनके फर्जीवाड़ा की जानकारी मिली तो इन्हें अपना पक्ष रखने के लिए मौका दिया गया था लेकिन यह पेश नहीं हुए फिर इनके स्कूल के प्रधानाध्यापक को भी  उपस्थित करने का निर्देश दिया गया था लेकिन यह सभी शिक्षक स्कूल भी आना छोड़ दिए और पिछले कई माह से फरार चल रहे हैं. विभाग ने पहले ही इनका वेतन रोक दिया है और अब इन्हें नौकरी से हटाने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है अभी इन्हें किसी भी हाल में शिक्षक नहीं रखा जाएगा.
जिले के जिन 16 शिक्षक को के खिलाफ कार्रवाई हुई है उनमें मीनाक्षी कुमारी (एनपीएस घोषपुर रामटोला), मुकेश कुमार सहनी (बुनियादी विद्यालय भतकुंडी), नीलम कुमारी (एनपीएस कारीकादो), नेहा कुमारी (एनपीएस मड़पा रजौन), नीतेश कुमार (एनपीएस उष्टीगोड़ा फुल्लीडुमर), पायल सिंह (यूएमएस लकड़ीकोला), प्रज्ञा पाठक (पीएस सिमराटांड चांदन),स्वाति प्रिया (पीएस रीगा बांका), अमित कुमार (यूएमएस पैदापुर), अविनाश कुमार (एनपीएस चंदननगर, बांका), चंदा कुमार (पीएस महादेवपुर), दीपक कुमार (यूएमएस खजूरकोरामा), कंचन कुमारी (वृंदावन विद्यालय रजौन), मंजीत कुमार (यूएमएस दोमुहान),  सिम्पी कुमारी (एनपीएस बलुआ यादव टोला), और सुमन कुमारी (एनपीएस सिझुआ अमरपुर) के नाम शामिल हैं।

Darsh-ad

Scan and join

Description of image