अनहत सिंह जो कि सिर्फ 16 साल की हैं. इनका नाम हमें स्क्वैश के खेल में देखने को मिल सकता है. दरअसल, बहुत कम लोग ही होंगे जो अनहत सिंह के नाम से वाकिफ होंगे. अब छोटी सी उम्र में अनहत सिंह ने बड़ा कारनामा कर दिखाया और कहर बरपाया है. स्क्वैश में अनहत सिंह ने इंग्लैंड में तहलका मचा दिया. बता दें कि, अनहत सिंह ने स्क्वैश U17 ब्रिटिश जूनियर ओपन टाइटल अपने नाम किया है. इससे पहले वे एशियन गेम्स और एशियन चैंपियनशिप में डबल मेडलिस्ट रही हैं.
बता दें कि, अनहत ने खिताबी मुकाबले में मिस्र की मलिका एल्काराक्सी को हराया. ये रोमांचक मैच था, जिसमें भारत की अनहत सिंह को 3-2 से जीत मिली. जानकारी के मुताबिक, अनहत सिंह ने सोमवार 6 जनवरी को बर्मिंघम विश्वविद्यालय के ग्लास कोर्ट में मिस्र की मलिका एल्काराक्सी को 4-11, 11-9, 6-11, 11-5, 11-3 से हराया. पहला और तीसरा मैच वे हारीं, लेकिन दूसरा, चौथा और पांचवां गेम जीतने में सफल रहीं. टूर्नामेंट में शीर्ष वरीयता प्राप्त खिलाड़ी अनहत सिंह ने इससे पहले रविवार को क्वॉर्टर फाइनल में नादिया तामेर पर 3-0 की जीत के बाद सेमीफाइनल में मिस्र की ही रुकैया सलेम को 9-11, 11-6, 11-8, 11-6 से हराया था. तो वहीं, अनहत अंडर -11 और अंडर-15 आयु वर्ग में ब्रिटिश जूनियर ओपन खिताब भी जीत चुकी हैं.
अनहत सिंह के अन्य मुकाबलों पर नजर डालें तो, इस स्क्वैश प्लेयर की उम्र भले ही छोटी है, लेकिन वह एशियन गेम्स और एशियन चैंपियनशिप की डबल ब्रॉन्ज मेडलिस्ट हैं. वह सबसे कम उम्र की नेशनल चैंपियन भी हैं. इसके अलावा एशियन गेम्स में भी सबसे कम उम्र में अनहत ने ही भारत के लिए मेडल जीता है. इसके अलावा कॉमनवेल्थ गेम्स में वे भारत की ओर से प्रतिनिधित्व करने वाली सबसे कम उम्र की खिलाड़ी हैं. इससे पता चलता है कि वह 14 साल की उम्र में भी एशियाई स्तर के मेडल जीतने में सफल रही हैं.