Join Us On WhatsApp

भारतीय परिधान में 161 विदेशी तीर्थयात्री,गया जी में किया पिंडदान और तर्पण

161 foreign pilgrims in Indian attire performed Pinddaan and

Gaya -बिहार के गया में जी धाम के प्रति विदेशियों की आस्था बढ़ती ही जा जा रही है. विदेशी बड़ी तादाद में एक बार फिर से गया जी की धरती पर पहुंचे हैं. मोक्ष नगरी विष्णु धाम में वे अपने पितरों के निमित पिंडदान का कर्मकांड कर रहे हैं. 161 विदेशी तीर्थयात्री इस बार गया जी को पहुंचे हैं और अपने पूर्वजों के निमित्त पिंडदान का कर्मकांड कर रहे हैं.


मिली जानकारी के अनुसार 17 देश से विदेशी तीर्थयात्री अपने पितरों को मोक्ष की कामना को लेकर गया जी में पिंडदान कर रहे हैं. इसमें सबसे ज्यादा रूस के हैं. इसके बाद अन्य विभिन्न देशों के पिंडदानी है. काफी संख्या में महिला पिंडदानी भी इसमे शामिल हैं. ये सभी रविवार से ही गया जी को पहुंचे हैं और यहां भ्रमण भी किया था. इसके बाद सोमवार को ये अपने पितरों के मोक्ष की कामना को लेकर पिंडदान का कर्मकांड कर रहे हैं.

विदेशी तीर्थयात्री भारतीय संस्कृति के अनुरूप रही परिधानों में है. भारतीय परिधानों में रहकर सनातन परंपरा के अनुसार वे पिंडदान का कर्मकांड कर रहे हैं. गौरतलब हो, कि पितृपक्ष मेले में भी काफी संख्या में विदेशी पिंडदानी गया जी पहुंचे थे और अपने पितरों के निमित पिंडदान का कर्मकांड किया था. निश्चित तौर पर कहीं न कहीं विष्णु नगरी मोक्ष धाम से विदेशी प्रभावित हो रहे हैं. नतीजतन काफी तादाद में मोक्ष धाम को आ रहे हैं. यह पहली बार है, जब एक साथ 161 विदेशी पिंडदानियों का जत्था गया को पहुंचा है. 

  गया से मनीष की रिपोर्ट 

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp