पटना: शनिवार को राजधानी पटना में एक सड़क हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। घायल युवक को इलाज के पटना एम्स पहुंचाया गया वहीं स्थानीय लोगों के साथ सड़क जाम कर दिया। घटना राजधानी पटना से सटे बिक्रम थाना क्षेत्र के दनारा मोड़ के समीप की है जहां एक हाइवा ट्रक ने एक बाइक पर सवार तीन युवकों को रौंद दिया।
घटना में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक अन्य जख्मी हो गया जिसे इलाज के लिए पटना एम्स पहुंचाया गया है। घायल की पहचान वैशाली के दिनेश पाल के रूप में की गई है जबकि मृतकों की अभी पहचान नहीं हो सकी है। घटना के संबंध में लोगों ने बताया कि एक ही बाइक पर सवार होकर तीनों युवक नौबतपुर की तरफ जा रहे थे तभी हाइवा ट्रक की चपेट में आ गए। घटना में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि तीसरा जख्मी हो गया।
लोगों ने इस दौरान हाइवा ट्रक को भी पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया लेकिन चालक भागने में सफल रहा। घटना के संबंध में घायल युवक के ससुर ने बताया कि मेरा दामाद ससुराल आया हुआ था। इस बीच वह अपने दोस्तों के साथ कहीं जाने के लिए निकला लेकिन सूचना मिली कि वह सड़क दुर्घटना का शिकार हो गया है। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने मुआवजे की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया।
घटना की सूचना मिलने के बाद पालीगंज डीएसपी 2 पंकज कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और लोगों को समझा कर सड़क जाम खत्म करवाया। फिलहाल घटना के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।