राजधानी पटना से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां गंगा नदी में स्नान करने गए 2 युवकों की दर्दनाक मौत हो गई है. इस घटना के बाद मौके पर हड़कंप मच गया. इस पूरे घटना को लेकर बताया जा रहा है कि 5 दोस्त गंगा नदी में नहाने के लिए गए थे. सभी दोस्त आईएएस बनने की चाहत रखने वाले यूपीएससी की तैयारी कर रहे थे. नहाने के दौरान 3 दोस्त गहरे पानी में चले गए और अचानक डूबने लगे. खूब हंगामा करने के बाद स्थानीय लोगों की मदद से एक दोस्त को बचा लिया गया. लेकिन, बाकी के 2 दोस्त काल के गाल में समा गए.
मृतकों की पहचान समर सिंह और मोहन वर्मा के रूप में हुई है. दरअसल, वे यूपी गाजीपुर के रहने वाले हैं जो पटना के भिखना पहाड़ी स्थित झमिल निवास में रहकर यूपीएससी की तैयारी कर रहे थे. तीसरे दोस्त की पहचान प्रिंस कुमार के रूप में हुई है, जिसे बचा लिया गया है. फिलहाल, एसडीआरएफ और पीरबहोर थाने की पुलिस डूबे 2 दोस्तों की तलाश में जुटी है. वहीं, दोस्तों के बीच हड़कंप का माहौल है. पुलिस ने घटना की सूचना परिजनों को दे दी है. जिसके बाद परिजनों के बीच कोहराम मच गया है.