Daesh NewsDarshAd

समस्तीपुर में 2 मासूम भाइयों की मौत..

News Image

Samastipur :- बड़ी खबर समस्तीपुर से है जहां 2 साल और 4 साल के दो मासूम भाई की एक साथ मौत हो गई है जिसके बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है वहीं आसपास भी गम का माहौल है.

 दो मासूम की मौत का मामला समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर थाना के सैदपुर में हुई है. बताते चलें कि सैदपुर की रहने वाली निशा की शादी शिवनाथपुर के रहने वाले मुकेश कुमार से 2019 में हुई थी उनके 2 साल और 4 साल के दो बेटे हैं. मुकेश हरियाणा में फैक्ट्री में काम करते हैं. इस बीच निशा के ससुराल में विवाद हुआ था जिसके बाद वह करीब 1 साल से अपने मायके सैदपुर में ही रह रही है. मिली जानकारी के अनुसार दोनों मासूम रविवार की दोपहर से लापता थे जिसके बाद काफी खोजबीन की जा रही थी पुलिस को भी सूचना दी गई थी लेकिन कहीं कुछ पता नहीं चल पाया था. आज दोनों बच्चों का शव घर से करीब 50 मीटर की दूरी पर स्थित तालाब से मिला है. दोनों बच्चों के शव मिलने की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया.

 परिवार के लोगों ने बताया कि दोनों बच्चे अपनी नानी के साथ रविवार की दोपहर निकले थे नानी एक सामूहिक मीटिंग में भाग लेने लग गई. मीटिंग खत्म होने के बाद जब नानी ने दोनों बच्चे को खोजी तो वे नहीं मिले उसके बाद इधर-उधर भी खोजबीन की गई और फिर पुलिस को सूचना दी गई.ऐसी आशंका जताई जा रही है कि बच्चे तालाब में चले गए और डूबने की वजह से दोनों की मौत हो गई.

 सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. थानेदार ने कहा है की प्रथम दृष्टया तालाब में डूबने से मौत की आशंका लग रही है लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद पूरी तरह से मौत की वजह का पता चल पाएगा.

Darsh-ad

Scan and join

Description of image