Hajipur:- बड़ी खबर हाजीपुर सदर अस्पताल से है जहां डिलीवरी करने आए दंपति के 2 साल के मासूम बच्चे की चोरी हो गई है, इस घटना के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है वहीं अस्पताल में भी अफरा तफरी का माहौल है, क्योंकि अस्पताल प्रबंधन पर गंभीर आरोप लग रहे हैं.
मिली जानकारी के अनुसार 2 वर्षीय मासूम बच्चा अचानक अस्पताल के डिलीवरी वार्ड के पास से गायब हो गया। परिजनों ने पूरे अस्पताल परिसर में बच्चा की बहुत खोजबीन की लेकिन बच्चा कहीं नहीं मिला इसके बाद घटना की जानकारी परिजनों द्वारा डायल 112 की पुलिस को दी गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची डायल 112 की पुलिस सदर अस्पताल में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालने में लगी हुई है और बच्चे की खोजबीन में जुट गई है।
बच्चे की पहचान सारण जिला के भेलदी थाना क्षेत्र के मुरली सरसी गांव निवासी नीतीश कुमार के 2 वर्षीय पुत्र साजन कुमार बताया गया है। मिली जानकारी के अनुसार नीतीश कुमार की पत्नी को प्रसव पीड़ा होने पर परसा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहां से डॉक्टर ने बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर रेफर कर दिया.नीतीश की पत्नी को सदर अस्पताल में सुबह 8 बजे भर्ती कराया गया था। करीब दोपहर 2 बजे नीतीश की पत्नी को बच्चा हुआ इसके बाद हुआ मिठाई खरीदने के लिए अस्पताल कैंपस से बाहर गया। बाहर से जब वह फिर अंदर गया तो उसका बेटा गायब था। इसके बाद नीतीश द्वारा अपने बेटा की खोजबीन की गई। लेकिन उसका पुत्र नहीं मिला इसके बाद घटना की जानकारी डायल 112 की पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंच डायल 112 की पुलिस सदर अस्पताल में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगहाल रही है। तो बच्चे की खोजबीन में पुलिस जुट गई है।
इस संबंध में डायल 112 में तैनात पुलिस ने बताया कि सदर अस्पताल से सूचना प्राप्त हुआ कि बच्चा चोरी हो गया है। हम लोग आकर सीसीटीवी फुटेज देख रहे हैं। बच्चों की खोजबीन की जा रही है.
हाजीपुर से अभिषेक की रिपोर्ट