Daesh NewsDarshAd

नालंदा में शिक्षक के फ्लैट से 20 लाख की चोरी, विरोध करने पर मकान मालिक को मारी गोली..

News Image

Nalanda :- बड़ी खबर नालंदा जिले से है,जहां शिक्षक के किराए के बंद घर में बेख़ौफ़ बदमाश दिनदहाड़े चोरी की घटना को अंजाम दे रहे थे और जब मकान मालिक उसे रोकने पहुंचे तो बदमाशों ने गोली चला दी और फिर लाखों का सामान लेकर फरार हो गया.
दरअसल शिक्षक ने अपने मकान में सीसीटीवी लगा रखा था और उसका मोबाइल से कनेक्ट कर लिया था.बंद पड़े घर में हो रही चोरी की वारदात को जब शिक्षक ने मोबाइल पर सीसीटीवी  फुटेज देखा तो तुरंत  घटना की जानकारी मकान मालिक को दी. सूचना मिलते ही पहुंचे मकान मालिक चोर को पकड़ना चाहा को चोर बचने के लिए गोली चला दिया. जिससे गोली मकान मालिक के बाएं हाथ में लगकर पा र हो गई. आनन फ़ानन में घटना की जानकारी डायल 112 की दी गई, जिसके बाद पुलिस घटनास्थल पहुंच घायल मकान मालिक को इलाज  के लिए सदर अस्पताल लाया. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद निजी क्लीनिक इलाज के लिए परिवार वाले ले गए हैं.

 यह घटना नालंदा जिला के लहेरी थाना क्षेत्र के बड़ी पहाड़ी मोहल्ले का है. घटना के संबंध में पीड़ित व्यक्ति प्रभुचंद प्रसाद के परिवार ने बताया कि बाइक सवार दिनदहाड़े तीन अज्ञात चोरों ने 20 लाख के जेवरात और 40 हजार नगदी की चोरी कर ली . घटना शिक्षक सच्चिदानंद प्रसाद के फ्लैट में हुई, जो उस वक्त स्कूल में थे. उन्होंने बताया कि घर में उस वक्त कोई नहीं था. मैं सुबह साढ़े आठ बजे स्कूल चला गया था, और परिवार के लोग राजगीर गए हुए थे. करीब 3 बजे सीसीटीवी से गतिविधि का पता चला, जिसके बाद मैंने मकान मालिक को फोन कर सूचित किया. मकान मालिक तुरंत मौके पर पहुंचे. तभी चोर भागने की कोशिश करने लगे. मकान मालिक ने एक चोर को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन उसके साथियों ने फायरिंग कर दी, जिससे मकान मालिक जख्मी हो गए. चोरों ने 15-20 मिनट में तीन गोदरेज तोड़कर 20 लाख के जेवरात और नकद लूट लिया.

 मौके पर पहुंचे सदर डीएसपी नूरुल हक ने बताया कि मकान मालिक को लगी गोली मांस को छूते हुए निकल गई है, और उनका इलाज चल रहा है. सीसीटीवी फुटेज में तीन चोर दिख रहे हैं. एफएसएल टीम को बुलाया गया है, और जांच जारी है. मकान मालिक सुरक्षित हैं, और जल्द ही अपराधियों की गिरफ्तारी की जाएगी.
नालंदा से महमूद आलम की रिपोर्ट 

Darsh-ad

Scan and join

Description of image