Join Us On WhatsApp

2015 में जब चुनाव लड़े थे तो एक विधायक थे और फिर जब 2020 में चुनाव लड़े तो 4 विधायक- जीतन राम मांझी

जीतनराम मांझी ने कहा कि 2015 में जब चुनाव लड़े थे तो एक विधायक थे और फिर जब 2020 में चुनाव लड़े तो चार विधायक हो गए और एक एमएलसी भी हो गया और एक मंत्री भी हो गया। साथ ही हम केंद्र में मंत्री भी बने हैं।

2015 mein jab chunav lade the to ek vidhayak the aur fir jab
2020 में चुनाव लड़े तो चार विधायक- जीतन राम मांझी- फोटो : Darsh News

Gaya Ji : बिहार के गया जी शहर के मानपुर के सुरहरी मोड के समीप हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा सेकुलर पार्टी के द्वारा 10वां स्थापना दिवस केक काटकर मनाया गया। इस दौरान जिला कार्यालय का भी उद्घाटन किया गया। पार्टी के संरक्षक सह केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने केक काटकर स्थापना दिवस को मनाया और फीता काटकर जिला कार्यालय का उद्घाटन किया।


जीतनराम मांझी ने कहा कि 2015 में जब चुनाव लड़े थे तो एक विधायक थे और फिर जब 2020 में चुनाव लड़े तो चार विधायक हो गए और एक एमएलसी भी हो गया और एक मंत्री भी हो गया। साथ ही हम केंद्र में मंत्री भी बने हैं। 10 साल हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा सेकुलर का होने का बेमिसाल है। आगे भी पार्टी हमारी अच्छा काम करेगी। हमारी पार्टी अनुशासित पार्टी है। 


लोकसभा चुनाव में दो लोकसभा का सीट और दो राज्यसभा का सीट देने की बात कही गई थी, लेकिन मिला क्या हमको लोकसभा में एक ही सीट और जीत करके मैं गया और आज मैं केंद्र में मंत्री बना हूं। विधानसभा चुनाव में ज्यादा से ज्यादा सीट का मांग करता हूं।


वहीं, लाइन ऑर्डर के सवाल पर जीतन राम मांझी ने कहा कि, जाकी रही भावना प्रभु जैसी...आज कुछ नहीं है। सिर्फ बातों से विपक्ष के लोग आंदोलित करना चाहते हैं। 2005 के समय के पहले को देखना चाहिए और याद करना चाहिए। 2015 के पहले लोगों को खुलेआम मारे जाते थे और पीटे जाते थे लेकिन अब 2015 के बाद की स्थिति को देख लीजिए तो समझ में आ जाएगी। पहले लोग खुलेआम जमीन को हड़प लेते थे अब तो बहुत सारी नियम कानून बन गई। जिनकी सत्ता की ललक है वही लोग जंगल राज कह रहे हैं। उन्होंने कहा कि 14 करोड़ की आबादी है तो कहीं ना कहीं घटना हो ही जाती है। ज्यादातर जातिगत विवाद में ही घटनाएं हो रही है।


मांझी ने कहा कि आज का तारीख में लाइन ऑर्डर की स्थिति काफी अच्छी है। कुछ घटनाएं घटी तो उसका भी एक्शन लिया गया और जो भी अपराधी थे उनको पकड़ा गया और एनकाउंटर किया गया। मांझी ने कहा कि पहले की सरकार में एनकाउंटर होता था, लेकिन अब का स्थिति काफी बदल गया है और अपराधी को सीधा एनकाउंटर किया जाता है।


गया जी मनीष कुमार की रिपोर्ट

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp