Join Us On WhatsApp

गया जी OTA में पासिंग आउट परेड में 207 जवानों ने लिया कमांड, ली देश सेवा की शपथ...

गया जी OTA में पासिंग आउट परेड में 207 जवानों ने लिया कमांड, ली देश सेवा की शपथ...

207 soldiers took command in the passing out parade at Gaya
गया जी OTA में पासिंग आउट परेड में 207 जवानों ने लिया कमांड, ली देश सेवा की शपथ...- फोटो : Darsh News

गया जी: गया जी में स्थित ऑफिसर्स ट्रेनिंग अकादमी में शनिवार को पासिंग आउट परेड का आयोजन किया गया। पासिंग आउट परेड में 23 महिला समेत कुल 207 जवान सेना के अधिकारी बने। पासिंग आउट परेड का निरीक्षण सेंट्रल कमांड के कमांडिंग ऑफिसर लेफ्टिनेंट जनरल अनिद्यसेन गुप्ता ने किया। इस दौरान उन्होंने प्रशिक्षण के दौरान बेहतर प्रदर्शन करने वाले कैडेट्स को सम्मानित किया। ड्रिल, फिजिकल ट्रेनिंग, वेपन ट्रेनिंग, सर्विस सब्जेक्ट्स और अकादमिक क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कैडेट्स को पुरस्कृत भी किया गया। 

बेस्ट परफॉर्मेंस देने वाली खेतरपाल बटालियन को कमांडेंट बैनर सौंपा गया।  वही ओवरऑल सबसे अच्छे प्रदर्शन करने वाले कुलथे धुर्व को शौर्य ऑफ ऑनर दिया गया। पासिंग आउट परेड के बाद पीपिंग सेरेमनी हुई। इसमें कैडेट्स के माता-पिता ने उनके कंधों पर बैज लगाकर उन्हें राष्ट्र की सेवा के लिए समर्पित किया। इस दौरान सभी  अधिकारी बने लेफ्टिनेंट को तिरंगे झंडे के सामने शपथ दिलाई गई । वही गयाजी शहर के रहने वाले उज्जवल कुमार भी लेफ्टिनेंट बने हैं। लेफ्टिनेंट उज्जवल कुमार बताते हैं कि इससे पहले दो बार नेवी में प्रयास किया था लेकिन मेडिकल में नहीं हुआ था। तीसरी बार में मुझे यह सफलता हासिल हुई। मैं अपने होमटाउन में ही ज्वाइन किया हूं। उन्होंने कहा कि किसी को कभी हार नहीं मानना चाहिए। 

यह भी पढ़ें   -     महागठबंधन सीट शेयरिंग पर बन गई बात! तेजस्वी के साथ बैठक से बाहर निकले कांग्रेस अध्यक्ष ने खुश हो कर कहा...

पासिंग आउट परेड को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि लेफ्टिनेंट जनरल अनिंद्यसेन गुप्ता में कहा कि यह लोग पहले टेक्निकल ट्रेनिंग करके यहां आए। पिछले 11 महीने उनको बेसिक और एडवांस ट्रेनिंग दी गई इसके बाद आगे की कार्रवाई और जिम्मेदारियां बड़े अच्छे तरीके से संभाल सकेंगे। हमें पूरी उम्मीद है कि जिन्होंने आज सेवा के अधिकारी बने हैं वह हमारे फौजी देश के उज्जवल भविष्य बनेंगे। वही आजकल के युद्ध का स्तर काफी बदल रहे के सवाल पर उन्होंने कहा कि भारतीय सेना हमेशा तैयार रहती है। उन्होंने कहा कि सिर्फ ड्रोन, इंटेलीजेंस और दूसरे नेटवर्क के लिए भी हम लोग सीमित नहीं है, इन सब का मिश्रण है इसे हम अलग-अलग नाम से जानते हैं इन सब वाॅरफेयर में भारतीय सेना सबसे आगे है। उन्होंने कहा कि अभी आपने सिंदूर में देखा भारतीय सेवा ने दुश्मन को किस तरह से ध्वस्त किया है।

यह भी पढ़ें   -       भोजपुरी अभिनेता से है अक्षरा सिंह का 36 का आंकड़ा, उनकी पत्नी को इस बात के लिए दी शुभकामनाएं

गया जी से मनीष कुमार की रिपोर्ट

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp