Join Us On WhatsApp

IIT पटना के 21 प्रोफेसर का नाम दो प्रतिशत..., निदेशक ने कहा 'यह हमारे संस्थान के लिए...'

IIT पटना के 21 प्रोफेसर का नाम दो प्रतिशत..., निदेशक ने कहा 'यह हमारे संस्थान के लिए...'

21 professors of IIT Patna are named in the two percent
IIT पटना के 21 प्रोफेसर का नाम दो प्रतिशत..., निदेशक ने कहा 'यह हमारे संस्थान के लिए...'- फोटो : Darsh News

पटना: यूं तो बिहार हमेशा ही ज्ञान की धरती कहा जाता रहा है और यह एक बार फिर से साबित हुआ है। दरअसल IIT पटना के 21 प्रोफेसर का नाम दुनिया के शीर्ष 2 प्रतिशित वैज्ञानिकों की सूची में शामिल किया गया है। इस उपलब्धि पर IIT पटना के निदेशक ने ख़ुशी जताई है और कहा कि हम और भी आगे बढने का प्रयास कर रहे हैं। कैलिफोर्निया की स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय के द्वारा दुनिया भर के शीर्ष 2 प्रतिशत वैज्ञानिकों की सूची में IIT पटना के 21 प्रोफेसर को जगह दी गई है। यह सूची अनुसंधान प्रकाशन, उद्धरण, एच इंडेक्स, सह-लेखक समायोजन और बिबिलियोमेट्रिक मानकों पर आधारित है। इस सूची में IIT पटना के निदेशक प्रो टीएन सिंह और डीन अकेडमिक सह कुलसचिव प्रो अवलेंद्र कुमार ठाकुर भी शामिल हैं। 

यह भी पढ़ें   -    यूपी बिहार में होती है बारिश तो कोलकाता में हो जाता है जलजमाव, पश्चिम बंगाल की सीएम ने दिया अजीब बयान...

इस उपलब्धि पर ख़ुशी जताते हुए निदेशक प्रो टीएन सिंह ने कहा कि यह हमारे लिए गर्व की बात है। यह हमारे संस्थान के लिए अत्यंत ही मान और सम्मान की बात है कि हमारे यहां के 21 सदस्यों को विश्व के 2 प्रतिशत शीर्ष वैज्ञानिकों की सूची में जगह मिली है। बता दें कि स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी के 2021 की सूची में आइआइटी पटना के 13 प्राध्यापक शामिल थे, 2022 में 12 तथा 2023 में 14 प्रोफेसर सूची में स्थान बनाने में सफल रहे।

यह भी पढ़ें   -    तो इसलिए CM नीतीश के हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग के लिए बनाया गया हेलिपैड, फिर तो...

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp