Join Us On WhatsApp
BISTRO57

ऑपरेशन मुस्कान के तहत 25 लोगों के चेहरे पर दिखी मुस्कुराहट..

25 people had smiles on their faces under Operation muskan

PURNIA- पुलिस के ऑपरेशन मुस्कान की वजह से पूर्णिया के 25 लोगों के चेहरे पर मुस्कान देखी गई, क्योंकि उनका खोया हुआ मोबाइल वापस मिल गया. इस मोबाइल को खुद जिले के एसपी ने संबंधित लोगों को सौंपा और आगे से सतर्क रहने की अपील की. 

 इस अभियान की जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक ने मीडिया कर्मियों से कहा कि ऑपरेशन मुस्कान के तहत आम जनों के खोये हुए    मोबाइल को  उसके असल मालिकों को मीडिया के समक्ष वापस दिया गया. उन्होंने मीडिया कर्मियों के जरिए आम लोगों से अपील की, कि किन्हीं के साथ अगर इस तरह की मोबाइल गिरने या चोरी होने की घटना होती है तो आपलोग एक सनहा देने के बाद  ऑपरेशन मुस्कान अप पर जाकर अपनी जानकारी अपलोड कर सकते हैं जानकारी अपलोड कर देने के बाद इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से वह जानकारी हम लोगों को प्राप्त हो जाती है और उसके बाद हम लोग उस पर कार्रवाई  करके मोबाइल कलेक्ट कर लेते हैं.

हाल ही में पुलिस ने कुल 31 मोबाइल कलेक्ट किया था, जिसमें 25 मोबाइल असल मोबाइल मालिकों को दे दिया गया.

  पूर्णिया से रोहित कि रिपोर्ट

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp