DESK- बड़ी खबर महाराष्ट्र के नासिक से है जहां एक सर्राफा व्यापारी के पास से 26 करोड़ रुपये कैश बरामद किया गया है. साथ ही उसके पास 90 करोड़ की प्रॉपर्टी के दस्तावेज भी प्राप्त हुए हैं.
आए दिन इस तरह की खबरें सुनने को मिलती रहती है. रेड या छापेमारी में करोड़ों रुपये की रकम जब्त की जाती है. कई लोगों के मन में सवाल उठता है कि इन पैसों का आखिर होता क्या है? इसका जवाब बहुत सीधा सा है. यह पैसा एजेंसी सरकारी खातों में जमा करा देती है.
महाराष्ट्र के नासिक में आयकर विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है.
आयकर विभाग की टीम ने लगातार 30 घंटे तक छापेमारी की,जिसमें एक सर्राफा कारोबारी के घर से 26 करोड़ रुपये की नकदी और 90 करोड़ की बेहिसाब संपत्ति जब्त की गई है.
बताते चले कि इससे पहले ED की टीम ने झारखंड में छापेमारी के दौरान करीब 35 करोड़ की राशि बरामद की थी.