Join Us On WhatsApp

राज्य के 27 हजार शिक्षक नए वर्ष में जायेंगे अपने मनपसंद स्कूलों में, शिक्षा विभाग ने शुरू कर दी कवायद...

राज्य के 27 हजार शिक्षक नए वर्ष में जायेंगे अपने मनपसंद स्कूलों में, शिक्षा विभाग ने शुरू कर दी कवायद...

27,000 teachers from the state will go to their favorite sch
राज्य के 27 हजार शिक्षक नए वर्ष में जायेंगे अपने मनपसंद स्कूलों में, शिक्षा विभाग ने शुरू कर दी कवाय- फोटो : Darsh News

पटना: बिहार में बीते कुछ दिनों पहले अंतरजिला तबादला किये गए शिक्षकों को अब नए साल में अपने नए स्कूल में पदस्थापन हो जायेगा। इस संबंध में शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ बी राजेंदर ने मार्गदर्शिका जारी की है। जारी मार्गदर्शिका के अनुसार ई शिक्षा कोष पोर्टल पर शिक्षकों से 24 नवम्बर से 5 दिसम्बर तक पांच पांच प्रखंडों का विकल्प लिया जायेगा और इसके बाद 10 दिसम्बर से 15 दिसम्बर तक शिक्षकों को प्रखंड आवंटित कर दिया जायेगा। 5 दिसम्बर के बाद शिक्षकों को विद्यालय आवंटित किया जायेगा और सभी शिक्षकों को 31 दिसम्बर तक अपने विद्यालय में योगदान देना होगा। 

सभी जिलों के जिला पदाधिकारी ई शिक्षा कोष पोर्टल के जरिये सिलेक्टेड प्रखंडों में शिक्षकों का ट्रांसफर करेंगे। इस माध्यम से 27 हजार 171 शिक्षकों का तबादला नए जगह पर हो जायेगा। बता दें कि इससे पहले बीते बुधवार को शिक्षा विभाग ने 2400 शिक्षकों का अंतरजिला तबादला किया है। ये वैसे शिक्षक हैं जिन्हें पहले मांगे गए तीन जिलों में जिला आवंटित नहीं हो सका था। इन शिक्षकों से फिर से तीन जिलों का आप्शन माँगा गया था। 

यह भी पढ़ें        -      पार्टी के अस्तित्व को बचाने के लिए लिया यह फैसला, उपेंद्र कुशवाहा ने कहा 'हमने पी है जहर...'

बिहार चुनाव के बाद आचार संहिता खत्म होने के साथ ही शिक्षा विभाग एक बार फिर से हरकत में आया और शिक्षकों का तबादला शुरू कर दिया। इसके पहले राज्य के 41 हजार 689 शिक्षकों से अंतरजिला तबादला के लिए तीन तीन जिलों का आप्शन माँगा गया था। इन शिक्षकों में करीब 24 हजार 600 शिक्षकों का तबादला उनके मन मुताबिक जिलों में कर दिया गया जबकि करीब 17 हजार शिक्षकों के द्वारा दिए गए विकल्प वाले जिलों में तबादला नहीं किया जा सका। 

यह भी पढ़ें        -      बिहार का HOME हुआ अब BJP का, वित्त और सामान्य प्रशासन विभाग रहेगा JDU के पास, देखें पूरी सूची...


Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp