रांची : राजधानी रांची समेत राज्य के विभिन्न जिलों में कल 28 दिसंबर को होने वाला मंईयां सम्मान कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया है। झारखंड सराकर ने यह निर्णय पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन के कारण लिया है, अब एक जनवरी तक राज्य में कोई भी राजकीय समारोह आयोजित नहीं किया जाएगा. हालांकि, मंईयां सम्मान योजना के तहत लाभार्थियों के बैंक खातों में 2500 रुपये की राशि 27 दिसंबर से ही भेजी जाने लगी है।