Join Us On WhatsApp

Bihar Business Mahakumbh : 3-5 अगस्त तक चलने वाले बिहार बिजनेस महाकुंभ का शुभारंभ, 122 स्टार्टअप कर रहे हैं शिरकत...

बिहार बिजनेस महाकुंभ अगले 20 सालों में विकसित बिहार की दिशा में आगे बढ़ने की शुरुआत है, बीते 20 सालों में बिहार में क्रांतिकारी बदलाव हुए हैं, वक्ताओं ने कहा: बिहार को नए रोल मॉडल की जरूरत, क्रिएटिव आइडिया से युवा बन रहे बदलाव के नए वाहक

3-5 August tak chalne wale Bihar Business Mahakumbh ka shubh
बिहार बिजनेस महाकुंभ का शुभारंभ- फोटो : Darsh News

Patna : बिहार बिजनेस महाकुंभ अगले 20 सालों में विकसित बिहार की दिशा में आगे बढ़ने की शुरुआत है, बीते 20 सालों में बिहार में क्रांतिकारी बदलाव हुए हैं, अब जरूरत केवल बिहार को लेकर यहां के लोगों में मौजूद मानसिकता में बदलाव लाने की है, जिसकी शुरुआत इस बिजनेस महाकुंभ से हो रही है, ये बातें पूर्व आईएएस और जदयू के राष्ट्रीय महासचिव मनीष कुमार वर्मा सहित कई वक्ताओं ने तीन दिवसीय बिहार बिजनेस महाकुंभ का शुभारंभ करते हुए कही। 

पटना के ज्ञान भवन में आयोजित तीन दिवसीय बिहार बिज़नेस महाकुंभ के उद्घाटन के मौके पर वह बोल रहे थे. अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि यह नया बिहार है, जो युवाओं का है, उनकी शक्ति बिहार को पुरानी गौरवशाली विरासत को फिर से नया मुकाम दिलाने की है. बिहार में रोल मॉडल को बदलने की जरूरत है और इसकी शुरुआत यहां के युवाओं से होगी. यह युवा अपने स्टार्ट अप के माध्यम से नए युवाओं को प्रेरित कर रहा है. बिहार को आगे बढ़ना है तो नए रोल मॉडल को सामने आना होगा और इसके लिए यह प्लेटफॉर्म बड़ा है. पूरी दुनिया आज स्टार्ट अप की बात कर रही है, स्टार्ट अप के मामले में दुनिया में भारत का स्थान तीसरा है. मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में पीछे रहने को आज आम अपने इनोवेटिव आइडिया से पूरा कर सकते है. बिहार को आगे ले जाना है तो उसे क्रिएटिव आइडिया से आगे ले जाना होगा.

बिहार बिजनेस महाकुंभ के आयोजन के उद्घाटन सत्र में जैकसन इंफ्रा के हेड ऑफ कॉन्ट्रैक्ट सुमित कुमार ने कहा कि बिहार के उद्यमी बिहार के युवाओं से जुड़कर बिहार को नए रास्ते पर ले जाने को तैयार हैं. इस आयोजन में देश विदेश के 50 से अधिक मुख्य वक्ता 20 से अधिक सेशन में बदलते बिहार की नई रूपरेखा प्रस्तुत करेगा.इस मौके पर यूक्लीन के फाउंडर अरुणाभ सिन्हा ने कहा कि बिहार में बीते कुछ सालों में अंतरप्रेनरशिप को काफी बढ़ावा मिला है और लोग अब इस दिशा में गंभीरता से सोच रहे हैं. युवा पीढ़ी ने बिहार में आंत्रप्रेन्योरशिप को बढ़ावा देने में बड़ी भूमिका निभाई है. यह बिहार से जुड़ने की शुरुआत है.

32 देशों में काम कर रही फारआई के फाउंडर गौतम कुमार ने कहा कि बिहार बिज़नेस महाकुंभ बिहार में स्टार्ट अप करने वालों का संगम है और इसमें देश भर में फैले बिहारियों को एक मंच प्रदान कर रहा है. बिहार में युवाओं की, स्मार्ट फोन की और बिजनेस इंडिया का पावर है, इसे आगे बढ़ाने की यह तैयारी है. मुकुल गर्ग ने कहा कि जो बिहार में है, वो कहीं नहीं है और अब जरूरत पश्चिम से पूर्व की ओर आगे बढ़ने की है.  बिजनेस क्रांति के सुमन ने कहा कि इस आयोजन का प्रयास लोकल टू ग्लोबल है. एग्रीफीडर की प्रिया पाण्डेय ने कहा कि यह आयोजन नेटवर्किंग को बढ़ाने में बड़ी भूमिका निभाएगा. आने वाले समय में फूड प्रोसेसिंग में बिहार दुनिया को लीड कर सकता है.डी2डी के हर्ष ने कहा कि यह आयोजन पूरे बिहार के लिए बेंचमार्क साबित होगा. बिहार बिजनेस महाकुंभ में 122 स्टार्ट अप स्टॉल्स भाग ले रहे हैं.

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp