MUZAFFARPUR- लोकसभा चुनाव की प्रक्रिया के बीच बिहार एसटीएफ (STF) और मुजफ्फरपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. इस टीम ने AK -47 एसॉल्ट राइफल के साथ 3 लोगों को गिरफ्तार किया है.
दरअसल मुजफ्फरपुर पुलिस को ज़िले में AK 47 होने की गुप्त सूचना मिली थी।। जिसके बाद वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में बिहार एसटीएफ की स्पेशल टीम एवं ज़िला पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए मुज़फ्फरपुर रेलवे स्टेशन के बाहर से प्रतिबंधित हथियार AK –47 एसाल्ट राइफल के बट और लेंस के साथ दो अपराधी विकास कुमार सत्यम कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार किया।। पुलिस ने जब दोनों अपराधियों AK– 47 एसाल्ट राइफल के बारे में सख्ती से पूछताछ की जिसके निशानदेही पर पुलिस ने फकुली थाना क्षेत्र के मलकौनी रोड स्थित एक पुल के पास से बिना बट का AK –47 एसाल्ट राइफल, पांच कारतूस के साथ एक और अपराधी देवमनी राय को गिरफ्तार किया है।
पूरे मामले पर SSP राकेश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई की है और इसमें हथियार के साथ अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है.