Join Us On WhatsApp

मतदान के 3 दिन बीत गए फिर भी अब तक चुनाव आयोग..., तेजस्वी ने किया बड़ा दावा...

मतदान के 3 दिन बीत गए फिर भी अब तक चुनाव आयोग..., तेजस्वी ने किया बड़ा दावा...

3 days have passed since the polling, yet the Election Commi
मतदान के 3 दिन बीत गए फिर भी अब तक चुनाव आयोग..., तेजस्वी ने किया बड़ा दावा...- फोटो : Darsh News

पटना: बिहार विधानसभा का चुनाव प्रचार खत्म होने के बाद पटना लौटने के बाद पटना एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए महागठबंधन के मुख्यमंत्री उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने अपने पक्ष में लहर होने का दावा किया। उन्होंने कहा कि एक चरण का मतदान हो गया और दूसरे चरण के मतदान के लिए हमें सभी वर्गों सभी लोगों का साथ मिल रहा है। उन्होंने कहा कि पहले चरण का मतदान हुए 3 दिन बीत गए लेकिन अब तक चुनाव आयोग यह नहीं बता सका है कि कितनी महिला और कितने पुरुषों ने मतदान किया। यह आंकड़ा क्यों छुपाया जा रहा है। तेजस्वी यादव ने समस्तीपुर में VVPAT की पर्चियां फेंकी हुई मिलने और स्ट्रांग रूम में CCTV बंद होने के मामले को लेकर कहा कि यह सब मामला चुनाव आयोग को स्पष्ट करना चाहिए।

यह भी पढ़ें    -    सिपाही भर्ती परीक्षा में नहीं हुआ सफल फिर भी अच्छी दहेज़ पाने की चाहत में युवक बन गया पुलिस, दरभंगा में बड़े कांड का खुलासा...

तेजस्वी ने कहा कि मतदान के तीन दिन बीत जाने के बावजूद अब तक वोट प्रतिशत तक नहीं पता चल रहा है। पहले तो मतदान के दिन ही पता चल जाता था। अभी तक महिला और पुरुषों के वोट का आंकड़ा नहीं जारी किया गया है। उन्होंने सत्ता पक्ष के द्वारा हताशा में गलत बयानबाजी के मामले में कहा कि इन बातों को छोडिये न। यहां तो लोगों का अधिकार है कि मतदान प्रतिशत पता चले लेकिन वह छुपाया जा रहा है। आखिर ऐसी क्या बात है? इस दौरान उन्होंने मुकेश सहनी के साथ मतभेद को लेकर कहा कि वे सभी लोग साथ जाते हैं क्या, फेविकोल लगाये हुए हैं क्या? 122 सीटों पर प्रचार करना है, अलग अलग सभी लोग जा रहे हैं। जनता हमारे साथ है, हमलोग जीत रहे हैं। 14 तारीख को इनकी सरकार जा रही है और हमारा कलमराज आ रहा है।

यह भी पढ़ें    -    तेजस्वी-सहनी में है मनमुटाव? कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने PM मोदी पर भी किया जम कर हमला....


Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp