मुजफ्फरपुर: नई टेक्नोलॉजी और सोशल मीडिया के इस दौर में बच्चे से लेकर युवा और प्रौढ़ तक के लोगों में रील बनाने का क्रेज बढ़ता जा रहा है। रील के चक्कर में लोग किसी भी हद से गुजरने के लिए तैयार हो जाते हैं। ऐसा ही कुछ मामला सामने आया है मुजफ्फरपुर और कपरपुरा रेलवे स्टेशन के बीच जहां रेलवे लाइन पर रील बना रहे किशोरों ने गोरखपुर पाटलिपुत्र वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पर पत्थरबाजी की जिसमें तीन खिड़की के शीशे टूट गए। हालांकि इस घटना में किसी यात्री को चोट नहीं आई।
मामले की जानकारी नरकटियागंज आरपीएफ के प्रधान आरक्षी नीरज कुमार की सूचना पर मुजफ्फरपुर रेल पुलिस ने बताए जगह पर छापेमारी की जहां से 12 से 15 वर्ष के तीन किशोरों को पकड़ा। ये लोग रेलवे लाइन पर रील बना रहे थे। रेल पुलिस ने किशोरों के मोबाइल में वीडियो की जांच की तथा ट्रेन के सीसीटीवी फुटेज से भी सत्यापन किया और फिर उन्हें थाने ले आई। फिलहाल आरपीएफ की टीम सभी को पोस्ट ले आई है और अब आगे की कार्रवाई की जाएगी।