Join Us On WhatsApp
BISTRO57

पटना गया दरभंगा के DM समेत 30 IAS जा रहे ट्रेनिंग पर, देखें पूरी सूची..

30 IAS including DM of Darbhanga are going to Patna for trai

Patna:- राजधानी पटना के डीएम चंद्रशेखर सिंह और धार्मिक नगरी गया के डीएम त्यागराजन समय बिहार कैडर डर के 30 आईएएस अधिकारी ट्रेनिंग पर जाने वाले हैं, और करीब एक महीने तक डीएम समेत अन्य पदाधिकारी का काम प्रभारी अधिकारी के जरिए किया जाएगा. 16 जून से 11 जुलाई तक 25 दोनों का प्रशिक्षण इन सभी अधिकारियों को अनिवार्य रूप से लेना है. इसके लिए सामान्य प्रशासन विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है.


 इस अधिसूचना के अनुसार पटना के डीएम चंद्रशेखर सिंह, गया के डीएम त्यागराजन एस एम, दरभंगा के डीएम राजीव रौशन, मुंगेर के डीएम अवनीश सिंह और लखीसराय के डीएम मिथिलेश मिश्रा,बीआरपीएनएन के एमडी शीर्षत कपिल अशोक, औषधि विभाग में संयुक्त सचिव पालका साहनी, बिहार भवन नई दिल्ली में स्थानीक आयुक्त कुंदन कुमार, नगर विकास सचिव अभय कुमार सिंह, दरभंगा के आयुक्त मनीष कुमार, मद्य निषेध सचिव अजय यादव, एससी एसटी कल्याण के सचिव दिवस सेहरा, वित्त सचिव आशिमा जैन, वाणिज्य कर मंत्रालय के संयुक्त सचिव साकेत कुमार, स्वास्थ्य विभाग के सचिव मनोज कुमार सिंह केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के पीएस रमन कुमार, आईसीडीएस के निदेशक कौशल कुमार, पर्यावरण विभाग के विशेष सचिव कंवल तनुज, सामान्य प्रशासन विभाग की विशेष सचिव रचना पाटिल, पटना के नगर आयुक्त अनिमेष कुमार पराशर, कॉम्फेड के एमडी राजकुमार, योजना विभाग के विशेष सचिव हिमांशु कुमार राय 24 जून से 11 जुलाई तक प्रशिक्षण लेने के लिए मसूरी जाएंगे.

 अधिकारियों के साथ उपराष्ट्रपति के निजी सचिव आलोक रंजन,जीविका के सीईओ हिमांशु शर्मा, वित्त विभाग के विशेष सचिव राहुल कुमार, राज्य परिवहन आयुक्त नवीन कुमार, पर्यटन विभाग के विशेष सचिव उदयन मिश्रा, केन्द्रीय राज्य मंत्री डॉ जितेंद्र सिंह के निजी सचिव पंकज दीक्षित भी ट्रेनिंग में शामिल होंगे. 

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp