Desk:- प्रयागराज महाकुंभ में हुई भगदड़ में 30 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है और 36 गंभीर रूप से घायलों का इलाज प्रयागराज में चल रहा है. इस भगदड़ में करीब 100 लोग घायल हुए थे. मृतकों के परिजनों को 25-25 लाख की आर्थिक सहायता दी जाएगी, इसके साथ ही पूरी घटना की न्यायिक जांच कराई जाएगी.. इसकी घोषणा खुद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने की है.
इस भगदड़ पऱ योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मैं इस घटना से बहुत दुखी हूं मेरी संवेदना सभी मृतकों के परिजन के साथ है. पूरी घटना की न्यायिक जांच कराई जाएगी इसके साथ ही मृतक के परिजनों को 25-25 लाख की आर्थिक मदद दी जाएगी. उन्होंने कहा कि महाकुंभ में 8 करोड़ श्रद्धालु पहुंचे. मौनी अमावस्या को लेकर कल शाम से ही श्रद्धालु प्रयागराज पहुंचने लगे थे. अखाड़ा मार्ग पर एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई जिसमें कई लोग शिकार हो गए. मौके पर मौजूद जिला प्रशासन के लोग पुलिस एसडीआरएफ एनडीआरएफ की टीम ने तत्परता से काम किया है.