Daesh NewsDarshAd

कटिहार में 2 दिन में 3000 मुर्गे की मौत, बर्ड फ्लू की आशंका से दहशत में मुर्गापालक.

News Image

Katihar :- बर्ड फ्लू की आशंका से कटिहार के मुर्गा पालक दहशत में है,दलन मोहल्ला की एक फॉर्म में पिछले दो रातो में लगभग तीन हज़ार मुर्गी मरने की घटना हुई है, इससे मुर्गी पालक परेशान हैं.

 बताते चलें कि कटिहार के दलन का यह इलाका मुर्गी पालन के हब के रूप में जाना जाता है, ऐसे में अचानक दो रात में इतने बड़े पैमाने पर मुर्गी मारने से मुर्गी पालक परेशान है। बर्ड फ़्लू के दस्तक को लेकर मुर्गी पालक प्रदीप चौहान कहते हैं कि पिछले 22 सालों से वह मुर्गी फार्म कारोबार से जुड़े हैं लेकिन ऐसा उन्होंने कभी नहीं देखा पहले दिन अचानक रातों-रात 1000 से अधिक मुर्गियों की मौत हो गई जबकि दूसरे दिन फार्म में मौजूद 2000 और मुर्गियों की मौत हो गई। कुल मिलाकर 3000 से भी अधिक मुर्गियां मर चुकी है और यह महज दो दिनों के अंदर हुआ है, उन्होंने 7 से 8 लाख रुपए का नुकसान बताया है। वही लगातार हो रहे मुर्गियों की मौत पर मुर्गी पालन से जुड़े शंकर झा कहते हैं कि अब उन्हें डर लग रहा है कि उनके फार्म में भी ऐसा हुआ तो वह सड़क पर आ जाएंगे, कुल मिलाकर इस घटना के बाद अन्य मुर्गी पलकों में हड़कंप मचा हुआ है। 

इधर सूचना के बाद पशुपालन विभाग हरकत में आई और मुर्गी फार्म पहुंचकर सैंपल कलेक्ट कर जांच के बाद आगे कुछ भी कहने की बात कही।

 कटिहार से रहमान की रिपोर्ट

Darsh-ad

Scan and join

Description of image