Patna :- चुनावी साल में बिहार के स्वास्थ्य विभाग में बड़ा फेरबदल हुआ है,कुल 334 डॉक्टर और चिकित्सा कर्मियों का तबादला किया गया है, दिन में तीन जिलों के सिविल सर्जन समेत 65 चिकित्सा पदाधिकारी भी हैं.
इस तबादले को लेकर स्वास्थ्य विभाग द्वारा आदेश जारी कर दिया गया है. इस आदेश के अनुसार तीन जिलों के सिविल सर्जन को बदल गया है. डॉ. राजकुमार चौधरी को किशनगंज, डॉ. दीपक कुमार को शिवहर एवं डॉ. विनोद कुमार चौधरी को नवादा का मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी बनाया है। डॉ अमित कुमार झा को दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल का उपाधीक्षक बनाया गया है। वही पटना के संक्रामक रोग अस्पताल के अधीक्षक राजेंद्र चौधरी और नवादा के सिविल सर्जन नेता अग्रवाल को पटना में अपर निदेशक बनाया गया है, जबकि शिवहर के सिविल सर्जन डॉ. देवदास चौधरी को मुंगेर में क्षेत्रीय उप निदेशक के पद पर भेजा गया..
स्वास्थ्य विभाग ने 269 सीनियर रेजीडेंट, जूनियर रेजीडेंट और ट्यूटर के पद पर तैनात चिकित्सकों समेत कुल 360 चिकित्सकों का पदस्थापन किया है। सभी चिकित्सकों को अविलंब योगदान करने के निर्देश दिए गए हैं।