Patna- बिहार में चल रहे जमीन सर्वे को लेकर एक तरफ राज्य के कई इलाकों में विरोध हो रहा है और अधिकारियों एवं कर्मचारियों के खिलाफ कई तरह के आरोप लगाए जा रहे हैं वहीं दूसरी ओर जमीन सर्वे को लेकर लाखों लोग विभाग के निर्देश के अनुसार आवेदन भी दे रहे हैं. राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग से मिली जानकारी के अनुसार अब तक 36 लाख से अधिक लोगों ने अपनी जमीन का ब्यौरा के साथ स्वघोषणा पत्र दिया है। राजस्व और भूमि सुधार विभाग के मुताबिक, लोगों ने लगभग 25 लाख स्वघोषणा पत्र ऑफलाइन तरीके से और लगभग 11 लाख ऑनलाइन जमा किए हैं।
जमीन सर्वे को लेकर विभाग में समीक्षा बैठक की गई. सबसे कमजोर प्रदर्शन वाले गोपालगंज और पूर्वी चंपारण जिला के बंदोबस्त पदाधिकारी को कारण बताओं नोटिस जारी किया गया है. इस संबंध में राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के सचिव जय सिंह ने बताया कि सर्वे का काम योजना के मुताबिक चल रहा है। कुछ लोग अफवाहें फैला रहे हैं, लेकिन लोगों को इसकी चिंता करने की जरूरत नहीं है।अभी 445 अंचलों में लोगों से स्वघोषणा पत्र भरवाए जा रहे हैं। इसके साथ ही सभी मौजों का प्रपत्र-5 यानी खतियान का सार तैयार करने का काम भी चल रहा है। आने वाले दिनों में इस काम में और तेजी लाई जाएगी।अभी तक 43,041 गांवों के सर्वे की समीक्षा की गई है 41,333 मौजों में ग्राम सभा की बैठक हो चुकी है।