Daesh NewsDarshAd

नालंदा जिला के 39 शिक्षकों की नौकरी पर आई आफत..

News Image

Desk- एक TET सर्टिफिकेट संख्या पर एक से ज्यादा अभ्यर्थी बिहार में शिक्षक की नौकरी कर रहे हैं. इसका खुलासा नियोजित शिक्षकों के लिए आयोजित साक्षमता परीक्षा के बाद काउंसलिंग के दौरान हो रही है जिसमें सर्टिफिकेट की जांच की जा रही है और कई सर्टिफिकेट फर्जी पाए जा रहे हैं. इसी तरह के फर्जी सर्टिफिकेट के आधार पर नौकरी कर रहे सीएम नीतीश कुमार के गिरी जिला नालंदा में 39 शिक्षकों की नौकरी जाने वाली है. जिला शिक्षा पदाधिकारी ने इन सभी को नौकरी से हटाने के लिए संबंधित अधिकारी को आदेश जारी किया है.

 मिली जानकारी के अनुसार सक्षमता परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के दौरान बीटीईटी, सीटीईटी व एसटीईटी के प्रमाण पत्र की जांच के दौरान बड़े पैमाने पर फर्जी अभ्यर्थी को चिन्हित किया गया है, इन सभी अभ्यर्थियों की जांच के लिए कमांड एंड कंट्रोल सेंटर के माध्यम से विभागीय जांच समिति के द्वारा भौतिक सत्यापन किया गया, जिसमें  सिर्फ नालंदा जिला में 39 नियोजित शिक्षकों का सर्टिफिकेट फ़र्ज़ी मिला है.

इस सभी 39 फर्जी शिक्षकों पर कार्रवाई के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी राज कुमार ने डीपीओ स्थापना को आदेश दिया है. नालंदा जिले में जिन शिक्षकों को चिन्हित कर कार्रवाई की तैयारी की जा रही है,उनमें अमित कुमार म.वि बड़ारा, अमित कुमार प्रा.वि अधियारपुर, दीपक कुमार प्रा.वि गांधी नगर, खुशबू कुमारी प्रा.वि लोदीपुर दरियापुर, साक्षी सुमन म.वि चोरसुआ, संतोष कुमार पासवान प्रा.वि गांधीनगर, गीता कुमारी प्रा.वि बुलंदडीह, बबीता कुमारी प्रा.वि खगडीया, कविता सुमन उम.वि पोखरपुर, राजेश कुमार उम.वि जिवलाल बिगहा, रंजना कुमारी म.वि घोसरावां, शैला कुमारी उर्दू प्रा.वि मोरा, शयेद सैफ अहमद म.वि आदमपुर, नीतू कुमारी प्रा.वि जोलाहबिगहा, राहुल कुमार प्रा.वि रसलपुर, राजीव कुमार उम. वि बलवापर, संतोष कुमार राज प्रा.वि अरियावां, खुशबु कुमारी प्रा.वि गंज पर और विभा कुमारी प्रा.वि बरैता,गौतम कुमार उम.वि पुरैनी, देवेंद्र कुमार म.वि गौसनगर, सतीश कुमार प्रा.वि मदनपुर, खुशबू कुमारी उम.वि बेलदरिया, पंकज कुमार नया प्रा.वि जफरपुर, कुमारी रचना गुप्ता म.वि तीरा, मयंक राज उम.वि बेलदरिया, मीनू कुमारी उम.वि कोयरीबिगहा, नंदनी म वि दरवेशपुरा, पल्लवी म वि घोड़ाकटोरा, पिंकी कुमारी उम.वि मोहनपुर, पूनम कुमारी प्रा.वि फ़तेहपुर, प्राची प्रा.वि रामपुर, प्रेमलता कुमारी प्रा.वि शाहपुर, रिंकी कुमारी म.वि चोरसुआ, रिंकु कुमारी प्रा.वि सकरी, सबिता कुमारी उ.मवि जोरारपुर, श्रवण कुमार उमा. वि गोवर्धन विगहा, स्मृति स्नेहा प्रा.वि मुशहरी, सुधा कुमारी नया प्रा.वि आजाद नगर हैं.

Darsh-ad

Scan and join

Description of image