इस वक्त की सबसे बड़ी खबर राजधानी रांची से सामने आ रही है जहां बस स्टैंड पर खड़ी 4 बसें एक साथ धूं-धूं कर जल गई. यह पूरी घटना रांची के लोअर बाजार थाना क्षेत्र के कांटा टोली स्थित खादगढ़ा बस स्टैंड की है.
इस घटना को लेकर बताया जा रहा है कि, खादगढ़ा बस स्टैंड पर सभी बसें खड़ी थी. लेकिन अचानक एक साथ 4 बसों में आग लग गई. जिसके बाद मौके पर हड़कंप मच गया. इसके साथ ही अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया.
आनन-फानन में लोगों ने घटना की सूचना अग्निशमन विभाग को दी. जिसके बाद घटनास्थल पर दमकल की 2 गाड़ियां पहुंची और बसों में लगी आग को बुझाने की कोशिश में जुट गई. वहीं, सभी बसों में आग कैसे लगी, यह अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया है. घटना को लेकर जांच की जा रही है, जांच के बाद ही आग की वजह सामने आयेगी.
बता दें कि, इससे पहले भी दिवाली के दौरान खादगढ़ा बस स्टैंड पर ही एक बस में भीषण आग लग गई थी. यह घटना आधी रात में हुई थी. जब यह घटना हुई तब बस में ही खलासी और ड्राईवर सो रहे थे. आग इतनी भीषण थी कि दोनों जिंदा ही जल गए. इस घटना पर सीएम हेमंत सोरेन ने दुख भी जताया था.