Desk- बड़ी खबर उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले से है जहां जंगल की आग को बुझाने गए चार वन कर्मियों की मौत हो गई.
मिली जानकारी के अनुसार अल्मोड़ा जिले के बिनसर वन्य अभ्यारण क्षेत्र में जंगल में आग लगने की सूचना मिली थी. जिसके बाद वन विभाग के आठ कर्मचारी मौके पर पहुंचे थे. वन विभाग के अधिकारी मनोज सनवाल के मुताबिक आग नीचे गधेरे से सड़क की तरफ ऊपर आ रही थी. इस दौरान वन कर्मी आग बुझाने की योजना बना ही रहे थे कि तभी तेज हवा का झोंखा आया और आग की लपटों ने विकराल रूप ले लिया. इस आग की चपेट में वन कर्मियों समेत सड़क पर खड़ा वाहन भी आ गया और चार कर्मी जिंदा जल गए. वहीं चार अन्य कर्मचारी भागने में सफल रहे है, हालांकि वो भी काफी बुरी तरह से झुलस गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बता दें कि अल्मोड़ा जिले में इससे पूर्व भी पांच लोग जंगल की आग में झुलस कर अपनी जान गवा चुके है.