Desk - नालंदा में मेला देखने की खुशी माता में बदल गई. देर रात मेला देखकर वापस लौट रहे दो बाइक की आमने-सामने की टक्कर हो गई, जिसमें 4 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 2लोग घायल है.
यह हादसा नालंदा सरमेरा थाना क्षेत्र के बढ़िया गांव के पास शनिवार की देर रात हुई है.मिली जानकारी के अनुसार तेज गति से जा रहे दो बाइक की जोरदार टक्कर हो गई,जिससे 4 लोगो की मौत हो गई और 2 लोग जख़्मी हो गए, यह सभी लोग मेला देखने गए थे और वापस घर लौट रहे थे. मृतकों में शेखपुरा निवासी राजन कुमार,सोनू कुमार,शशिरंजन और गया निवासी बॉस कुमार शामिल हैं। वही जख़्मी में सरमेरा निवासी सुराज कुमार और राज हंस कुमार शामिल हैं।