Join Us On WhatsApp
BISTRO57

आफत पर आफत: गोपालगंज में श्राद्ध कर्म में गए 4 युवक गंडक में डूबे..

4 youths drowned in Gandak river in Gopalganj while attendin

Desk- बड़ी खबर गोपालगंज से  है, जहां नदी में नहाने  के दौरान चार युवक डूब गए हैं. डूबने की सूचना मिलते ही मौके पर अफरातफरी मच गई है. SDRF की टीम डूबे युवकों की तलाश कर रही है.

 यह हादसा गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर थाना के बखरी गांव के पास मुंजा बोल्डर की है।मिली जानकारी के अनुसार एक शख्स की मौत के बाद दशवें दिन दसकर्म के मौके पर हजामत बनवाने के बाद परिवार के लोग नहाने के लिए गंडक नदी गए थे।नहाने के दौरान चार युवक गहरे पानी में चले गए, जिसकी वजह से वे डूब गए। आनन-फानन की सूचना स्थानीय पुलिस प्रशासन को दी गई. इसके बाद रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया है. वहीं घटना की सूचना मिलते ही परिवार में हड़कंप मचा हुआ है. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.एक शख्स की मौत से गांव में पहले ही मातम का माहौल था और श्राद्ध कर्म के दसकर्म के दिन चार युवको के डूबने से पूरे गांव का माहौल गमगीन हो गया है.

घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर स्थानीय पुलिस प्रशासन के लोग पहुंचे हैं। मौके पर एसडीआरएफ की टीम पहुंची है और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है। इस हादसे के बाद लापता लड़कों के परिजनों में कोहराम मच गया है और उनका रो-रोकर बुरा हाल है।

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp