Daesh NewsDarshAd

बाढ़ के बीच टीले पर 40 लोग मवेशी के साथ फंसे ,SDRF ने बचाई जान..

News Image

Sasaram.बड़ी खबर रोहतास जिला से है, जहां चुटिया थाना क्षेत्र के रहने वाले 15 से अधिक पशुपालक सोन नदी के बीच में स्थित ऊंचे स्थान टीले पर फंस गए। जिसे निकालने के लिए एसडीआरएफ की टीम को लगाई गई है।

 बता दे कि झारखंड के गढ़वा जिला के केतार के लोहरगाढ़ा के पास ज्यादातर लोग फंसे हैं। जिसमें बिहार के रोहतास जिला के चुटिया के अलावा झारखंड के गढ़वा के केतार के भी कुछ लोग हैं। बताया गया की 40 लोग फंसे थे। जिसमें से लगभग सभी लोगों को रोहतास की ओर निकाला जा रहा है। अभी भी तीन या चार लोगों के फंसने की सूचना है। बताया जाता है कि वहां पर कई मवेशी भी फंसे हुए हैं, लेकिन आदमी को निकालने के बाद मवेशियों के निकालने की भी कवायत होगी। एसडीआरएफ की टीम लगाई गई है। लोगों का कहना है कि मवेशी को चारा देने एवं थोड़ा बहुत खेती करने के उद्देश्य से लोग सोन नदी के बीच के टीले पर चले जाते हैं। लेकिन अचानक सोन नदी में बाढ़ आ जाने के कारण यह दिक्कत हुई है।

सासाराम से रंजन की रिपोर्ट

Darsh-ad

Scan and join

Description of image