Join Us On WhatsApp

43 वर्ष पहले भोजपुरी को दिलाई राष्ट्रीय स्तर पर पहचान अब पटना में दिखाई जाएगी, 'कॉफ़ी विद फिल्म' कार्यक्रम के तहत...

जिस फिल्म ने भोजपुरी को दी असली पहचान, 43 साल बाद फिर लौट रही है पटना में। युवाओं को बिहार की सांस्कृतिक जड़ों से जोड़ने के लिए ‘नदिया के पार’ का विशेष प्रदर्शन

43 years ago, Bhojpuri language gained national recognition,
43 वर्ष पहले भोजपुरी को दिलाई राष्ट्रीय स्तर पर पहचान अब पटना में दिखाई जाएगी, 'कॉफ़ी विद फिल्म' कार्- फोटो : Darsh News

पटना: बिहार के युवाओं को राज्य की पारंपरिक संस्कृति और सामाजिक मूल्यों से रूबरू कराने के उद्देश्य से वर्ष 1982 की बहुचर्चित फिल्म ‘नदिया के पार’ का विशेष प्रदर्शन किया जाएगा। यह आयोजन बिहार सरकार के कला, संस्कृति एवं युवा विभाग के अंतर्गत बिहार राज्य फिल्म विकास एवं वित्त निगम लिमिटेड द्वारा आयोजित किया जा रहा है। फिल्म विकास निगम लिमिटेड के अधिकारी अरविंद रंजन दास ने बताया कि निगम द्वारा संचालित “कॉफी विद फिल्म” कार्यक्रम के तहत प्रत्येक सप्ताह बिहार की संस्कृति, परंपराओं और सामाजिक जीवन पर आधारित फिल्मों का नियमित प्रदर्शन और परिचर्चा आयोजित की जाती है। इसी क्रम में इस बार लोकप्रिय सामाजिक-संगीतात्मक फिल्म ‘नदिया के पार’ को हाउस ऑफ वेराइटी, रीजेंट सिनेमा कैंपस, गांधी मैदान, पटना में प्रदर्शित किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि राजश्री प्रोडक्शंस के बैनर तले वर्ष 1982 में निर्मित इस फिल्म के निर्देशक गोविंद मुनीस एवं निर्माता ताराचंद बड़जात्या हैं। स्वर्गीय रविंद्र जैन द्वारा रचित कर्णप्रिय गीतों ने इस फिल्म को कालजयी पहचान दिलाई है। विशेष रूप से “कौन दिशा में लेके चला रे बटोहिया” गीत आज भी युवाओं और नई पीढ़ी में समान रूप से लोकप्रिय है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कला एवं संस्कृति विभाग के सचिव प्रणव कुमार होंगे, जबकि कार्यक्रम की निवेदिका बिहार राज्य फिल्म विकास एवं वित्त निगम लिमिटेड की महाप्रबंधक रूबी होंगी।

यह भी पढ़ें    -    BJP के नए कार्यकारी अध्यक्ष का बिहार के NDA सांसदों ने किया अभिनंदन, दिलीप जायसवाल के आवास पर...

फिल्म प्रदर्शन के साथ-साथ “बिहार की क्षेत्रीय भाषाओं की फिल्में: अपनी जड़ों से जुड़ाव” विषय पर परिचर्चा का भी आयोजन किया गया है। इसमें नगर के कला, साहित्य, संगीत एवं सिनेमा जगत से जुड़े गणमान्य व्यक्तियों को आमंत्रित किया गया है। उल्लेखनीय है कि फिल्म ‘नदिया के पार’ प्रसिद्ध लेखक केशव प्रसाद मिश्र के उपन्यास ‘कोहबर की शर्त’ पर आधारित है। यह फिल्म भोजपुरी भाषा की मौलिक पहचान, सादगीपूर्ण कथानक और पारंपरिक सामाजिक संरचना को प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत करती है। संवादों की आडंबरहीन शैली और लोक-संगीत की सौंधी खुशबू के साथ यह फिल्म आज की पीढ़ी के बीच भोजपुरी भाषा और संस्कृति की सकारात्मक छवि प्रस्तुत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।

यह भी पढ़ें    -    अब CM नीतीश के आसपास भी नहीं जा सकेंगे अज्ञात और आम आदमी, हिजाब प्रकरण के बाद बढाई गई सुरक्षा...


Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp