Join Us On WhatsApp

Nitish Cabinet में 47 एजेंडों पर लगी मुहर, अलग-अलग विभाग के 4000 पदों पर होगी बहाली

47 agendas approved in Nitish Cabinet, 4000 posts in differe

Patna  : मुख्यमंत्री Nitish Kumar की अध्यक्षता में मंगलवार को सचिवालय में कैबिनेट हुई। इस बैठक में 47 एजेंडों पर मुहर लगी है। बैठक में बिहार सरकार के अलग-अलग विभागों में करीब 4 हजार पदों पर बहाली करने की मंजूरी दी गई है। जिसमें शिक्षा, नगर विकास, समाज कल्याण, और हेल्थ इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट शामिल हैं, साथ ही अन्य बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) के लिए लिपिक के 15 पदों और राज्यपाल सचिवालय में चालक के दो पदों को भी स्वीकृति दी गई है। बैठक में बक्सर और रोहतास जिलों में आवासीय विद्यालय खोले जाने की भी स्वीकृति दी गई। वहीं, जमुई जिला अल्पसंख्यक पदाधिकारी जटाशंकर पांडे को सेवा से बर्खास्त किया गया है। इसके साथ ही कृषि सेवा के नौ पदों पर सृजन किया गया है। 

बिहार जीविका निधि शक सरकारी संघ लिमिटेड के संविदा पर आधारित 653 पदों को सृजन प्रदान की गई है। फुलवारी नगर परिषद को नगर निकाय में शामिल कर लिया गया है। दानापुर नगर परिषद को नगर निकाय में शामिल किया गया है। आरा में जलापूर्ति के लिए 138 करोड़ रुपए की मंजूरी दी गई है।

सिवान में जलापूर्ति के लिए 1 अरब 13 करोड़ रुपए की मंजूरी मिली है। सासाराम में जलापूर्ति के लिए 76 करोड़ की मंजूरी मिली है तो वहीं औरंगाबाद में 497 करोड़ रुपए की स्वीकृति दी गई है। समाज कल्याण विभाग में 190 पदों की सृजन मंजूरी मिली है। राज्य में एविएशन टर्बाइन फ्यूल ( ATF ) के लागू वेट दर को घटाया गया है।

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp