Daesh NewsDarshAd

गया के फल्गु नदी में नहाने के दौरान 5 बच्चे डूबे..

News Image

Gaya - बड़ी खबर मोक्ष नगरी गया से है जहां फल्गु नदी में नहाने के दौरान 5 बच्चे डूब गए, इनमें से दो की मौत हो चुकी है जबकि तीन बच्चे अस्पताल में जीवन और मौत से जूझ रहे हैं.

 मिली जानकारी के अनुसार गया शहर के पितामहेश्वर घाट के सामने फल्गु नदी में 5 बच्चे नहाने गए थे. नहाने के दौरान ही   02 बच्चे डूबने लगे। उन बच्चों को बचाने गए अन्य 03 बच्चे भी आगे आये और वे लोग भी डूबने लगे। सूचना के बाद गोताखोर एवं एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू कर सभी पांचो बच्चों को  बाहर निकाला और इलाज करने के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया

 डॉक्टर ने दो बच्चों को मृत्यु घोषित कर दिया, जबकि तीन का इलाज अस्पताल में चल रहा है.

 इस मौत के बाद परिवार में हड़कंप मचा हुआ है परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. वही इस हाथ से पर  गया के जिलाधिकारी डॉ० त्यागराजन एसएम ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए उनके परिजनों को दुःख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है। जिलाधिकारी ने अपर समाहर्ता आपदा विभाग के पदाधिकारी को निर्देश दिया ही कि उक्त डूबने की घटना के मामले में अग्रेतर कार्रवाई करना सुनिश्चित करें।

 गया से मनीष की रिपोर्ट 

Darsh-ad

Scan and join

Description of image