Sasaram:- खबर रोहतास जिले से है जहां गृह प्रवेश के कार्यक्रम में शामिल होने आए 5 बच्चे नहाने के दौरान नदी में डूब गए इनमें से दो की मौत हो गई जबकि दो को किसी तरह से बचाया गया, एक बच्चा अभी भी लापता है जिसकी खोजबीन की जा रही है.
यह हादसा रोहतास जिले के नोहटा थाना क्षेत्र के बंधु गांव के पास की है. मुझे जानकारी के अनुसार शनिवार की शाम में सोन नदी में पांच बच्चे नहाने गए थे, और डूब गए. मनीषा कुमारी और रुचि कुमारी की मौत हो चुकी है, जबकि मोहित कुमार और दिव्या कुमारी को किसी तरह से बचाया जा सका.
सूचना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंचे और मृत बच्चों के शव को जब्त कर पोस्टमार्टम कराया है. स्थानीय लोगों ने बताया कि नरेश कहार के घर में गृह प्रवेश समारोह था और उसी में शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में लोग आए थे. गृह प्रवेश के बाद यह बच्चे नदी में स्नान करने गए थे जहां यह हादसा हो गया जिसके बाद गृह प्रवेश की खुशी मातम में बदल गई.