Darbhanga : दरभंगा सीएम आर्ट कॉलेज से पीजी की छात्रा 5 दिनों से लापता है और उसके परिजन परेशान होकर इधर-उधर भटक रहे हैं। कालेज के सीसीटीवी फुटेज में छात्रा के कॉलेज आने का वीडियो दिख रहा है, लेकिन निकलने का वीडियो नहीं है। इस मामले को लेकर पिता ने नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। जानकारी के अनुसार छात्रा प्रतिदिन समस्तीपुर से दरभंगा ट्रेन से आती थी। हालांकि, यह मामला 27 जून का है जब एक छात्रा कॉलेज के अंदर तो गई पर कभी बाहर ही नहीं निकली। आज घटना के 5 दिन बीत गए लेकिन, पुलिस के पास कोई सुराग नहीं है।
आपको बता दें कि, ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के सीएम आर्ट कालेज से 27 जून से छात्रा लापता है। मोनिका (22) वर्षीय पीजी सेकंड सेमेस्टर की छात्रा है। 27 जून को क्लास करने कॉलेज आई हुई थी, जिसका कालेज परिसर में आते हुए गेट के CCTV फुटेज में दिख रही है, लेकिन कालेज से निकलते हुए नहीं दिखाई दे रही है।
बता दें कि, परिजनों ने काफी खोजबीन की, लेकिन नहीं मिलने के बाद नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई और बेटी को बरामद करने के लिए जिला प्रशासन से गुहार लगाई है।
समस्तीपुर से मोनिका आती थी दरभंगा
समस्तीपुर के रहने वाले छात्रा के पिता पवन कुमार ने बताया कि, 27 जून को उनकी बेटी समस्तीपुर से 7 बजे ट्रेन पकड़कर दरभंगा के सीएम कालेज में क्लास करने के लिए निकली थी। दरभंगा पहुंचने के बाद उसने फोन करके बताया था कि, वह राजकुमारगंज में है। उसके बाद उसका मोबाइल स्विच ऑफ हो गया। वहीं इसके बाद पिता ने कालेज आकर खोजबीन की, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली। कॉलेज के मुख्यद्वार पर लगे सीसीटीवी फुटेज में वह कालेज में आती हुई दिख रही है, लेकिन छुट्टी के बाद निकलती हुई नहीं नजर आई रही है।
नगर थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने कहा कि, दिए गए आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। छात्रा के मोबाइल कॉल डिटेल्स निकाल कर जांच की जा रही है और शीघ्र ही छात्रा को बरामद कर लिया जाएगा।