गोपालगंज जिले के गोपालपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत लाछपुर गांव में गंडक नहर में स्नान करने के दौरान 5 बच्चियां पानी में डूब गई. जिसके बाद स्थानीय लोगों के सहयोग से तीन बच्चियों को बचा लिया गया जबकि दो बच्चियां अभी भी लापता है. जिसकी खोजबीन के लिए गोपालपुर थाना प्रशासन और एनडीआरएफ की टीम जुटी हुई है. घटना के बारे में बताया जाता है कि, कल 28 तारीख को देर साम को लाछपुर गांव की 5 बच्चियां लाछपुर गांव के समीप गंडक नहर पर बने पुल के समीप पानी में स्नान करने के लिए उतर गई.
जिसके बाद सभी पांचों बच्चियां गंडक नहर के पानी में डूबने लगी. गंडक नहर में स्नान कर रहे पांचों बच्चियों को डूबते देख स्थानीय लोगों ने तीन बच्चियों को तो बड़ी मुश्किल से बचा लिया लेकिन दो बच्चियों को बचाने में स्थानीय लोग नाकाम रहें. जिसके बाद बच्चों की डूबने की सूचना गोपालपुर पुलिस और एनडीआरएफ को टीम को दी गई.
घटना की सूचना मिलने पर गोपालपुर थाने के पुलिस और एनडीआरएफ की टीम घटनास्थल पर पहुंचकर गंडक नहर के पानी में लापता बच्चियों का तलाश कर रही है. लगाता बच्चियों में लाछपूर गांव निवासी दिलीप खरवार की करीब 12 वर्षीय पुत्री शशिबाला कुमारी और रामदेव गोंड के करीब वर्षीय 11 बच्ची छठिया कुमारी है.
गोपालगंज से शैलेंद्र कुमार श्रीवास्तव की रिपोर्ट