Join Us On WhatsApp

बाढ़ के टाल क्षेत्र का कुख्यात अपराधी गिरोह का 5 सदस्य हथियार के साथ गिरफ्तार..

5 members of a notorious criminal gang from Barh's Tal area

Badh - पटना जिले के बाढ़ अनुमंडल की पुलिस ने दो बड़ी आपराधिक वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह का खुलासा किया है और इस मामले में 5 अपराधियों को गिरफ्तार किया है.

 इस संबंध में  एसडीपीओ अभिषेक सिंह बताया कि बेलछी थाना अंतर्गत स्वर्ण दुकानदार को गोली मार घायल करने और भदौर थाना अंतर्गत पीएनबी बैंक csp संचालक से हुई लूट मामले का उद्भेदन   हुआ है।इस मामले में कुल 5 अपराधी गिरफ्तार हुए है।गिरफ्तार अपराधी बेलछी थाना के टॉप 10 अपराधियों में शामिल है।इनके पास से तीन पिस्टल के साथ कारतूस और लूट के लैपटॉप पुलिस ने बरामद किया है।इन अपराधियों का टाल क्षेत्र में आतंक था।बेलछी, भदौर और सकसोहरा थाना अंतर्गत कई घटनाओं को अंजाम दिया है।कुंदन और धनंजय टॉप 10 की सूची में शामिल है।

 बाढ़ से कमोद की रिपोर्ट

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp