SAHARSA- बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित शिक्षक भर्ती परीक्षा के दौरान सहरसा से पांच मुन्ना भाई को गिरफ्तार किया गया है.
इस संबंध में एसडीपीओ सदर आलोक कुमार पने बताया कि 21जुलाई को TR3 शिक्षक नियुक्ति परीक्षा सहरसा के विभिन्न केंद्रों कड़ी सुरक्षा के बीच आयोजित किया गया। उसी दौरान मनोहर उच्च विद्यालय, पूरब बाजार से दो फर्जी परीक्षार्थी अमरेश कुमार एवं मुकेश कुमार, वहीं जिला स्कूल से दो फर्जी परीक्षार्थी अमित कुमार एवं प्रवीण कुमार को वहीं मनोहर हाई स्कूल बैजनाथपुर से सुंदर कुमार उर्फ रूपेश को गिरफ्तार किया। ये सभी दूसरे अभ्यर्थी के बदले परीक्षा दे रहे थे ।सभी गिरफ्तार मुन्ना भाई पर सदर थाना में प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।
सहरसा से नीरज कुमार की रिपोर्ट