Daesh NewsDarshAd

शादी समारोह में आए 5 लोगों की मौत आठ जख्मी, तेज रफ्तार डंपर की वजह से हादसा..

News Image

Desk:- शादी समारोह से लौट रहे 5 बारातियों की मौत हो गई है जबकि आठ लोग गंभीर रूप से घायल हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इन बारातियों की मौत तेज रफ्तार डंपर की चपेट में आने से हुई है.
जहाज शाह मध्य प्रदेश के भिंड में हुई है. आज सुबह  जवाहरपुरा गांव के पास NH 719 पर एक तेज रफ्तार डंपर ने सड़क किनारे खड़े लोडिंग वाहन और बाइक को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे लोडिंग वाहन के पीछे खड़े पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं वाहन में बैठे 8 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
 इस हादसे में भिंड कलेक्ट्रेट में कार्यरत कर्मचारी गिरीश नारायण अपने परिवार के साथ चपेट में आ गए. वे बहन के घर शादी समारोह में शामिल होने आए थे. सुबह करीब 5 बजे उनके परिवार के कुछ लोग वापस अपने घर शहर के भिंड के भवानीपुरा लौटने की तैयारी में थे. जिसके लिए उन्हें सड़क पर लोडिंग वाहन रुकवा कर उसमें बिठाया जा रहा था. इसी बीच एक तेज रफ्तार डंफर वहां आया और गाड़ी को टक्कर मार दिया. लोडिंग के पीछे ही गिरीश का भाई, उसकी पत्नी और साली भी बाइक पर थे, जो ट्रक की चपेट में आ गए. इस हादसे में बाइक सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं दो अन्य ने अस्पताल ले जाते वक्त दम तोड़ दिया. घटना से आक्रोशित लोगों ने कर जाम का हंगामा किया है वहीं मौके पर पहुंचे पुलिस ने आगे की कार्रवाई में जुट गई है.


Darsh-ad

Scan and join

Description of image