Daesh NewsDarshAd

हैदराबाद से लौटे 5 लोगों के साथ पटना में लूटपाट...

News Image

Danapur :- खबर राजधानी पटना से है, जहां दानापुर स्टेशन से पटना रेलवे स्टेशन जाने के दौरान ऑटो सवारी यात्रियों के साथ लूटपाट की घटना हुई है. सूचना के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.

मिली जानकारी के अनुसार सिकंदराबाद से काम कर लौट रहे पांच यात्रियों ने दानापुर स्टेशन से पटना जाने के लिए टेंपो पकड़ा। टेंपो कुछ ही दूर चला था कि छह अपराधी उसमें सवार हो गए।

जहां टेंपो पर सवार यात्रियों को अपराधियों ने डरा धमका कर लगभग 21 हजार नकद और अन्य सामान लूट लिया। लूटपाट के दौरान उन्होंने यात्रियों को किसी को भी घटना के बारे में बताने पर जान से मारने की धमकी दी। एक अपराधी ने यह दावा भी किया कि वह पहले तीन बार जेल जा चुका है।

घटना के बाद अपराधी टेंपो से उतरकर फरार हो गए। पीड़ित यात्रियों में से एक ने हिम्मत दिखाते हुए फुलवारी थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई।

 पीड़ित यात्री मुजफ्फरपुर, जमुई और खगड़िया जिले का निवासी बताया जा रहा है।कुछ यात्री सिकंदराबाद से  तो कुछ हैदराबाद से काम  कर अपने घर लौट रहे थे। इस संबंध में फुलवारी थाना प्रभारी ने बताया कि  शिकायत दर्ज कर ली गई है और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। अपराधियों की पहचान के लिए आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने का प्रयास किया जा रहा है।

 दानापुर से पशुपति की रिपोर्ट

Darsh-ad

Scan and join

Description of image