Join Us On WhatsApp

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए 5 टीमों ने किया स्क्वॉड का ऐलान, भारत के लिए बढ़ी उत्सुकता

5 teams announced squads for Champions Trophy, curiosity inc

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए क्रिकेट फैंस के बीच एक्साइटमेंट बढ़ता ही जा रहा है. 19 फरवरी से इस ट्रॉफी की शुरूआत होने वाली है, जिस पर हर किसी की निगाहें टिकी हुई है. ऐसे में बता दें कि, कुल 8 टीमें हिस्सा ले रही है. इन 8 टीमों में 5 ने अपने स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है तो वहीं 3 टीमें अभी भी स्क्वॉड का ऐलान नहीं कर पाई है. यहां गौर करने वाली बात यह है कि, इन बाकी के 3 टीमों में भारत भी शामिल है. 

बता दें कि, आईसीसी ने प्रोविजनल स्क्वॉड का ऐलान करने के लिए 12 मार्च की तारीख तय की थी, लेकिन अभी तक 3 टीमों ने अपने स्क्वॉड का ऐलान नहीं किया है, जिसमें भारत भी शामिल है. बता दें कि, भारत के अलावा पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका ने अपने-अपने स्क्वॉड का ऐलान नहीं किया है, उम्मीद है कि यह टीमें भी जल्द अपने स्क्वॉड से पर्दा उठाएगी. वहीं, यह टूर्नामेंट हाईब्रिड मॉडल के आधार पर खेला जाएगा. राजनैतिक मसलों के चलते भारत अपने सभी मुकाबला यूएई में खेलेगा. 

इधर, एक सेमीफाइनल मुकाबला भी यूएई में होगा. 9 मार्च को टूर्नामेंट का फाइनल है जिसका वेन्यू अभी तक डिसाइड नहीं हुआ है. यह भी बता दें कि, चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा लेने वाली 8 टीमों को 4-4 के दो ग्रुप में बांटा गया है. ग्रुप-ए में भारत के साथ पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और बांग्लादेश है. वहीं ग्रुप-बी में ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान है. ऐसे में भारत, पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका कब तक अपने स्क्वॉड का ऐलान करती है, यह देखने वाली बात होगी. 

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp