Muzaffarpur :- बड़ी खबर मुजफ्फरपुर से है जहां चार बच्चे और एक बुजुर्ग आग में झुलसने से निर्मम मौत हो गई, हादसे के बाद पूरे इलाके में अफरातफरी की स्थिति बनी हुई है वहीं प्रशासन के लोग भी मौके पर पहुंचे हैं.
दरअसल मुजफ्फरपुर जिले के बरियारपुर थाना क्षेत्र के रामपुर मनी पंचायत के दलित बस्ती में आग लग गई जिसमें 50 से ज्यादा घर जल गए वहीं इसमें लाखों का नुकसान हुआ है जबकि भीषण आग की चपेट में आने से चार बच्चे और एक बुजुर्ग की झूलने से मौत हो गई. जबकि 15 बच्चे अभी भी लापता हैं.सूचना के बाद स्थानीय पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम के साथ ही एसडीओ और अन्य पदाधिकारी पहुंच कर राहत और बचाव कार्य में लगे हैं.
इस हादसे को लेकर DM सुब्रत कुमार सेन ने बताया कि गांव के ही गोलक पासवान के घर में अचानक शार्ट सर्किट से आग लग गई और यह आग काफी तेजी से आगे बढ़ने लगी जब तक लोग इस पर काबू पाते तब तक विकराल रूप ले लिया जिसकी वजह से बहुत बड़ा नुकसान हुआ है. संपत्ति के नुकसान के साथ ही इस आगलगी में चार बच्चे और एक बुजुर्ग की मौत हो गई है. मौके पर एसडीएम समेत कई पदाधिकारी पहुंचे हैं और पीड़ित परिवार के लिए खाने-पीने समेत अन्य इंतजाम किए जा रहे हैं.