Katihar:-बड़ी खबर कटिहार जिले से है. यहां के अमदाबाद प्रखंड के बबला बन्ना गांव में भीषण आग गई, जिसमें करीब 50 घर से अधिक घर जलकर राख हो गया.
मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार की शाम में लोग रोजा खोलने के लिए तैयारी कर रहे थे,इसके लिए घर में चूल्हे पर खाना पकाया जा रहा था।तभी चूल्हे की चिंगारी से आग लग गई. सूचना के बाद दमकल की टीम और स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया, लेकिन तबतक करीब 50 घर जलकर स्वाहा हो गया. इसमें लाखों की संपत्ति का नुकसान हुआ है.
कटिहार से रहमान की रिपोर्ट