Motihari:- बड़ी खबर पूर्वी चंपारण जिले से है जहां आज अगले सुबह 40 से 50 लाख के डकैती की वारदात को अंजाम दिया गया है. अपराधियों ने ज्वेलरी दुकान में डकैती की है और विरोध करने पर फायरिंग करते हुए फरार हो गए हैं.
यह घटना जिले के कोटवा थाना से चंद कदमो पर स्थित कोटवा बाजार की है जहाँ श्री लक्ष्मी साहेब ज्वेलर्स बर्तन दुकान पर अपराधियों ने हाथ साफ किया है। डकैती के दौरान जब इलाके के लोग जग गए और मौके वारदात पर पहुँच गए तो डकैतो ने धमकी देते हुए लोगो की भीड़ पर फायरिंग शुरू कर दिया था। लोगो के भीड़ के बीच करीब 20 मिनट तक आभूषण दुकान में डकैती करते रहे थे.बदमाश,170 ग्राम सोना, 20 kg चांदी के अलावा 5 लाख 80 हजार कैश की डकैती की है. मौके पर पहुंचे चौकीदार पर अपराधियों ने फायरिंग की, पर चौकीदार ने भाग कर अपनी जान बचाई । करीब पांच से छह की संख्या में डकैत थे। वारदात के दौरान लोगो ने पुलिस को सूचना दिया था। पुलिस को आने में करीब 20 मिनट का वक्त लगा तब तक अपराधी भाग चुके थे। मौके पर पहुंचे पुलिस ने दो खोखा बरामद किया है.
मोतिहारी से प्रशांत की रिपोर्ट