Daesh NewsDarshAd

झारखंड की 50 लाख से ज्यादा महिलाओं के लिए खुशखबरी, मंईयां सम्मान योजना से मिलने वाली है 2500 की राशि..

News Image

Ranchi - झारखंड की 50 लाख से अधिक महिलाओं के लिए खुशखबरी आने वाली है. विधानसभा चुनाव के दौरान महिलाओं से वादा करने वाले मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इसे लागू करने वाले हैं. मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के तहत 2500 रुपए 50 लाख से ज्यादा महिलाओं के खाते में भेजने की तैयारी की जा रही है.

 समाज कल्याण विभाग के अधिकारियों  की मानें तो इस महीने की क्रिसमस डे से पहले ही महिलाओं को खुशखबरी मिलेगी.  22 से 23 दिसंबर 2024 को मंईयां सम्मान योजना के तहत मिलने वाली इस बार 2,500 रुपए उनके अकाउंट में ट्रांसफर किए जाएंगे, जबकि इससे पहले महज 1000 रुपए इस योजना के तहत महिलाओं को दी जा रही थी. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पहली ही कैबिनेट में इस प्रस्ताव को मंजूरी दी थी, अब इसको लागू करने की प्रक्रिया पुरी की जा रही है.2500 की राशि महिलाओं के खाता में ट्रांसफर होते ही सरकार की तरफ से एसएमएस भी सभी लाभुकों को मोबाइल पर भेजा जाएगा.

 बताते चल रहे हैं कि हेमंत सोरेन की सरकार ने झारखंड विधानसभा चुनाव के चार महीने पहले ही इस योजना को लागू की थी और चुनाव के दौरान उन्होंने योजना की राशि 1000 से बढ़कर ₹2500 करने की घोषणा की थी. इस योजना की वजह से हेमंत सोरेन सरकार को दोबारा सत्ता में आने में मदद मिली है यही वजह है कि हेमंत सोरेन की कैबिनेट ने पहले ही बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी और अब 50 लाख से ज्यादा महिलाओं को इसका लाभ मिलने वाला है.

Darsh-ad

Scan and join

Description of image