Daesh NewsDarshAd

पटना में ज्वेलरी शॉप से 50 लाख की लूट, मौके पर पहुंचे SSP..

News Image

Danapar :- ज्वेलरी शॉप से लूट की बड़ी वारदात राजधानी पटना के दानापुर सगुना मोड़ में हुई है, करीब आधा दर्जन हथियारबंद अपराधियों ने दिनदहाड़े सगुना मोड़  स्थित जीवा ज्वेलरी शॉप में  26 हजार रुपए समेत 50 लाख के सोने के जेवरात की लूट की है.

सूचना मिलने के बाद स्थानीय दानापुर थाना के साथ ही सिटी एसपी,एएसपी  और सीनियर एसपी अवकाश कुमार मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन की. पुलिस ने ज्वेलरी शॉप से सीसीटीवी फुटेज की डिमांड की है, इस फुटेज के आधार पर अपराधियों की शिनाख्त की जाएगी.  शाॅप के मैनेजर के मुताबिक आधा दर्जन लोग व ग्राहक बनकर शाप में आए थे और घुसते हुए अपराधियों ने कनपटी पर पिस्तौल भिंडकर शाप में आराम से लूटपाट करीब 50 लाख के जेवरात व 27 हजार रुपए नकद लूट कर फरार हो गया है. अपराधी मुंह पर नकाब पहने हुए थे. लूटपाट कर बाइक पर सवार होकर सभी फरार हो गये .

शॉप के मालिक निखिल ने बताया कि आधा दर्जन हथियारबंद अपराधियों ने शाप में घुस कर लूटपाट कर करीब 40-50 लाख के जेवरात व 27 हजार नगद रूपए लूटपाट कर बाइक सवार अपराधी फरार हो गया है. लोगों ने  पुलिस पर सूचना दी जिसके बाद पुलिस छानबीन कर रहे हैं..दानापुर से पशुपति की रिपोर्ट 

Darsh-ad

Scan and join

Description of image