अशोक राजपथ पर बन रही डबल डेकर एलिवेटेड रोड का 50 फीसदी काम पूरा हो गया है. 422 करोड़ की लागत से बन रही एलिवेटेड रोड पर अभी स्पैन चढ़ाने का काम चल रहा है. इसका निर्माण कार्य जनवरी 2025 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. पुल निर्माण निगम के अधिकारियों के मुताबिक तय समय से पहले इसे चालू कर दिया जाएगा. इसको लेकर लगातार कार्य की मॉनिटरिंग की जा रही है. इसका सीधा फायदा अशोक राजपथ इलाके को जाम मुक्त करने में होगा.
स्थानीय लोग सर्विस रोड रोड से सफर करेंगे. इस इलाके में मार्केटिंग करने वाले लोगों को आने-जाने में सहूलियत होगी. एलिवेटेड रोड के निर्माण के बाद पीएमसीएच में मरीजों को लेकर जाने और आने में जाम की समस्या का सामना नहीं करना होगा.
इसके लिए पीएमसीएच में एक्सक्लूसिव कनेक्टिविटी दी जा रही है. पीएमसीएच में गाड़ियों की पार्किंग के लिए मल्टीलेवल पार्किंग होगी. फर्स्ट फ्लोर की गाड़ियों की इसके फर्स्ट फ्लोर और सेकेंड फ्लोर की सेकेंड फ्लोर पर पार्किंग होगी.