Patna - नए साल की पहली कैबिनेट बैठक में नीतीश मंत्री परिषद ने कुल 55 प्रस्तावों पर मोहर लगाई है. इसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा के दौरान होने वाले विभिन्न कार्यों को लेकर सबसे ज्यादा प्रस्तावों पर मोहर लगी है.
इसके साथ ही राज्य के 246 जर्जर प्रखंड एवं अंचल कार्यालय के नए भवन के लिए 16 करोड़ और 62 भवनहीन प्रखंडों में प्रखंड सह अंचल कार्यालय और आवासीय परिसर के निर्माण के लिए 30 करोड़ से ज्यादा की राशि स्वीकृत की गई है.
पटना सदर अंचल में कुल 1.46 एकड़ भूमि को क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय निर्माण के लिए विदेश मंत्रालय को निशुल्क देने पर मोहर लगाई गई है.
कुल 55 प्रस्तावों की सूची इस प्रकार है,-