देश में पांचवें चरण और झारखंड में दूसरे चरण की तीन लोकसभा सीटों पर आज मतदान संपन्न हो गया। चतरा, हजारीबाग और कोडरमा में वोटिंग हुई. सुबह से ही पोलिंग बूथ पर लंबी कतारें लगी रही. मतदाता अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे. शहरी क्षेत्र के मुकाबले ग्रामीण क्षेत्र में मतदाताओं की ज्यादा भीड़ देखने को मिली. झारखंड में शाम 5 बजे तक अनुमानित 61.90% मतदान हुये।
वहीं देश की बात करें तो शाम 5 बजे तक 56.68% के आसपास मतदान हुये. बंगाल में सबसे ज्यादा 73.00% वोट पड़े. वहीं UP में 55.80% तो लद्दाख में 67.15% वोटर्स ने वोट डाले
विधानसभावार अनुमानित वोटर टर्न आउट
चतरा लोकसभा – 60.26%
चतरा – 60.01%
लातेहार – 60.62%
मणिका – 55.84%
पांकी – 60.04%
सिमरिया – 63.50%
कोडरमा लोकसभा – 61.60%
बगोदर – 63.55%
बरकट्ठा – 60.39%
धनवार – 60.51%
गांडेय – 66.45%
जमुआ – 58.57%
कोडरमा – 60.72%
हजारीबाग लोकसभा – 63.66%
बरही – 61.45%
बड़कागांव – 66.25%
हजारीबाग – 61.58%
मांडू – 61.23%
रामगढ़ – 68.37%
एक्चुअल पोल के दौरान बदले गए चुनाव से संबंधित उपकरण
चतरा : 14 बैलेट यूनिट, 7 कंट्रोल यूनिट, 38 VVPAT
कोडरमा : 8 बैलेट यूनिट ,18 कंट्रोल यूनिट ,28 VVPAT
हजारीबाग : 2 बैलेट यूनिट ,1 कंट्रोल यूनिट ,21 VVPAT
कुल : 24 बैलट यूनिट, 16 कंट्रोल यूनिट, 87 VVPAT बदले गए हैं
गांडेय उपचुनाव में एक्चुअल पोल के दौरान 1 बैलट यूनिट, 1 कंट्रोल यूनिट और 7 VVPAT बदले गए हैं.